Mujaffarpur cleft camp has always been a very heart warming experience. कोविड के बाद एक लम्बे अंतराल पर हुए कटे होठ और तालू के कैम्प में सैकङों की संख्या में मरीज उनके माता पिता सुबह 6 बजे से आने लग गये। बङी संख्या में पुराने मरीज भी थे जिन्होंने असीम प्यार और सम्मान दिया। 2004 से ही हम यहां कैम्प करते हैं और इस क्षेत्र के हजारों मरीजों का निशुल्क आपरेशन कर चुके हैं। यहां का केजङीवाल अस्पताल एक अद्भुत जच्चा बच्चा और बाल रोग अस्पताल है जोकि सबके लिए सुलभ है. यह अस्पताल 18 वर्षों से अनवरत हमारे इस मिशन में अपना संपूर्ण सहयोग करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *